Album Name | Classic Bollywood Scores, Vol. 75 Sadhna (1958), Sagai 1951, Sujata 1959 |
Artist | Various Artists |
Track Name | Tum Jiyo Hajaro Sal (From amp039amp039Sujataamp039amp039) |
Label | Golden century Music |
Release Year | 1951 |
Duration | 03:08 |
Release Date | 1951-01-01 |
Tum Jiyo Hajaro Sal (From amp039amp039Sujataamp039amp039) Lyrics
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हो पचास हज़ार
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)
सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे
ले के किरणों के मेले
पलछिन कलियाँ गिन-गिन, तेरा हर दिन
तब तक रंगों से खेले
(सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे)
(ले के किरणों के मेले)
(पलछिन कलियाँ गिन-गिन, तेरा हर दिन)
(तब तक रंगों से खेले)
रंग जब तक बाक़ी है बहारों में
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)
यहाँ-वहाँ शाम हो चाहे जहाँ
यूँ ही झूमे शमा सुन के तुम्हारी बातें
प्यार लिए, चाँद का टिका लिए
यूँ ही जुगनू लिए चमके तुम्हारी रातें
(यहाँ-वहाँ शाम हो चाहे जहाँ)
(झूमे शमा सुन के तुम्हारी बातें)
(प्यार लिए, चाँद का टिका लिए)
(जुगनू लिए चमके तुम्हारी रातें)
नूर जब तक बाक़ी है सितारों में
तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हो पचास हज़ार
तुम, तुम…
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)
(तुम जियो हज़ारों साल)
(साल के दिन हो पचास हज़ार)