Album Name | Classic Bollywood Scores, Vol. 88 Yahudi (1958), Zabak 1959, Zalzala 1952 |
Artist | Various Artists |
Track Name | Tujhko Main Jaan Gayi |
Label | Golden century Music |
Release Year | 1952 |
Duration | 02:29 |
Release Date | 1952-01-01 |
Tujhko Main Jaan Gayi Lyrics
तुझ को मैं जान गई मान या ना मान, वई-वई
ये तो है आपका एहसान मेरी जान, वई-वई
तुझ को मैं जान गई मान या ना मान, वई-वई
ये तो है आपका एहसान मेरी जान, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
चलना संभल के रास्ते में देखो
अच्छा नहीं है किसी से टकराना
चलना संभल के रास्ते में देखो
अच्छा नहीं है किसी से टकराना
मिलती कहाँ से तुम सी हसीना
मिलने का होता है कोई तो बहाना
अच्छी ये आज हुई जान पहचान, वई-वई
तुझ को मैं जान गई मान या ना मान, वई-वई
ये तो है आपका एहसान मेरी जान, वई-वई
हम तो तुम्हारे हो ही चुके हैं
मानो ना मानो, ये मर्ज़ी तुम्हारी
हम तो तुम्हारे हो ही चुके हैं
मानो ना मानो, ये मर्ज़ी तुम्हारी
जो है तमन्ना दिल में तुम्हारे
अब तो तमन्ना वो ही है हमारी
तुम पे ये जान भी कुर्बान मेरी जान, वई-वई
तुझ को मैं जान गई मान या ना मान, वई-वई
ये तो है आपका एहसान मेरी जान, वई-वई
तुझ को मैं जान गई मान या ना मान, वई-वई
ये तो है आपका एहसान मेरी जान, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई
वई-वई-वई, वई-वई