Album Name | Kali Ghata |
Artist | Laxmikant – Pyarelal |
Track Name | Tu Chali Aa Meri Mehbooba |
Music | Laxmikant – Pyarelal |
Label | Saregama |
Release Year | 1979 |
Duration | 04:55 |
Release Date | 1951-01-01 |
Tu Chali Aa Meri Mehbooba Lyrics
तू चली आ, चली आ मेरी महबूबा
तू चली आ, चली आ मेरी महबूबा
तुझे दिल दूँगा, तुझे जाँ दूँगा
तू चली आ, चली आ मेरी महबूबा
तू चली आ…
तू चला जा, चला जा मेरे दीवाने
तू चला जा, चला जा मेरे दीवाने
तेरे दिल में है क्या, तेरा रब जाने
तू चला जा, चला जा मेरे दीवाने
तू चला जा…
किस-किस से आँख लड़ाई है?
हो, किस-किस से आँख लड़ाई है?
मैं जानूँ तू हरजाई है, हरजाई है
तू प्रेम पहेली है मेरी
तू एक अकेली है मेरी
मेरे दिल में नहीं कोई दूजा
तू चली आ, चली आ मेरी महबूबा
तू चली आ…
आ पास मेरे, क्यूँ डरती है?
आ पास मेरे, क्यूँ डरती है?
मुझ पे झूठा शक़ करती है, शक़ करती है
शक़ वाली बात ये सारी हैं
तू प्रेमी नहीं है, शिकारी है
तेरे जादू हैं जाने-पहचाने
तू चला जा, चला जा मेरे दीवाने
तू चला जा…
ये प्रीत तो होनी है, होगी
चुप रह, बस बीन बजा जोगी
वो गुस्सा, वो फुँकार गई
तू जीत गया, मैं हार गई
चल नाच इशारे पर मेरे
अब नागन बस में है तेरे
चुप से आ बैठ पटारी में
धोका मत देना यारी में
धोका मत देना यारी में
तेरी आँखों में मेरा दिल डूबा
चली आई दीवाने तेरी महबूबा
चली आई दीवाने तेरी महबूबा
चली आई…