Album Name | Sheroo |
Artist | Madan Mohan |
Track Name | Nainon Mein Pyar Dole |
Music | Madan Mohan |
Label | Saregama |
Release Year | 1957 |
Duration | 03:16 |
Release Date | 1957-01-01 |
Nainon Mein Pyar Dole Lyrics
नैनों में प्यार डोले, दिल का करार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
नैनों में प्यार डोले, दिल का करार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
जाए कभी ना मेरे जी से लगन तेरी
हो के रहूँगी मैं तो ऐसे, सजन तेरी
जाए कभी ना मेरे जी से लगन तेरी
हो के रहूँगी मैं तो ऐसे, सजन तेरी
कलियों के साथ जैसे भौंरों का प्यार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
नैनों में प्यार डोले, दिल का करार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
तुमने बसाया मुझे अपनी निगाहों में
फूल खिल आए मेरी प्रीत की राहों में
तुमने बसाया मुझे अपनी निगाहों में
फूल खिल आए मेरी प्रीत की राहों में
अखियों में प्यार भरा, नया इक़रार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
नैनों में प्यार डोले, दिल का करार डोले
तुम जब देखो पिया, मेरा संसार डोले
नैनों में प्यार डोले