Album Name | Aagosh |
Artist | Roshan |
Track Name | Kisiki Aankh Ke Ansoo Hai |
Music | Roshan |
Label | Saregama |
Release Year | 1953 |
Duration | 03:04 |
Release Date | 1953-01-01 |
Kisiki Aankh Ke Ansoo Hai Lyrics
किसी की आँख के आँसू हैं, सितारे ना कहो
नज़र का धोका है, तुम इन को नज़ारे ना कहो
किसी की आँख के आँसू हैं, सितारे ना कहो
नज़र का धोका है, तुम इन को नज़ारे ना कहो
ये मुरव्वत है जो मिलते हैं, मोहब्बत तो नहीं
ये मुरव्वत है जो मिलते हैं, मोहब्बत तो नहीं
वो किसी और के हैं उन को हमारे ना कहो
नज़र का धोका है, तुम इन को नज़ारे ना कहो
किसी की आँख के आँसू हैं, सितारे ना कहो
नज़र का धोका है, तुम इन को नज़ारे ना कहो
लगी जो ठेस ही मौजों की तो ये टूट पड़े
लगी जो ठेस ही मौजों की तो ये टूट पड़े
थमे-थमे से ये तूफ़ाँ हैं, किनारे ना कहो
नज़र का धोका है तुम इन को नज़ारे ना कहो
किसी की आँख के आँसू हैं, सितारे ना कहो
नज़र का धोका है, तुम इन को नज़ारे ना कहो