Album Name | Badi Behen |
Artist | Husnalal Bhagatram |
Track Name | Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai |
Music | Husnalal Bhagatram |
Label | Saregama |
Release Year | 1949 |
Duration | 03:23 |
Release Date | 1949-12-31 |
Jo Dil Mein Khushi Ban Kar Aai Lyrics
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
वो दर्द बसा कर चले गए
हाय, चले गए
जो शमा जलाने आए थे
जो शमा जलाने आए थे
वो शमा बुझा कर चले गए
हाय, चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
जीवन की दो राहें पर कोई
ये पूछ रहा है क़िस्मत से
जीवन की दो राहें पर कोई
ये पूछ रहा है क़िस्मत से
हाय, क़िस्मत से
क्यूँ आँख मिलाने आए थे
क्यूँ आँख मिलाने आए थे
जो आँख चुरा कर चले गए
हाय, चले गए
जो दिल में ख़ुशी बनकर आए
जो दिल में ख़ुशी बनकर आए
ओ, रोने वाले इक तू ही
बर्बाद नहीं है उल्फ़त में
ओ, रोने वाले इक तू ही
बर्बाद नहीं है उल्फ़त में
हाय, उल्फ़त में
इस राह में लाखों टूटे दिल
इस राह में लाखों टूटे दिल
आए और आ कर चले गए
हाय, चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
वो दर्द बसा कर चले गए
हाय, चले गए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए
जो दिल में ख़ुशी बन कर आए