Album Name | Naya Ghar |
Artist | Rashid Khan |
Track Name | Ja Ja Re |
Music | Shankar-Jaikishan |
Label | Saregama |
Release Year | 1953 |
Duration | 02:43 |
Release Date | 1953-01-01 |
Ja Ja Re Lyrics
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा-रे
रंज-ओ-ग़म के अँधेरे तू जा
तेरा-मेरा साथ क्या
तेरा-मेरा साथ क्या रे
तू मेरे दिल की दुनिया से जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
उम्मीदों ने छेड़ा खुशी का ये तराना
निगाहों ने सीखा है फिर से मुस्कुराना
उम्मीदों ने छेड़ा खुशी का ये तराना
निगाहों ने सीखा है फिर से मुस्कुराना
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा-रे
रंज-ओ-ग़म के अँधेरे तू जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
मोहब्बत की ऐसी घड़ी आ रही है
नज़र मेरी मुझसे ही शरमा रही है
मोहब्बत की ऐसी घड़ी आ रही है
नज़र मेरी मुझसे ही शरमा रही है
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा-रे
रंज-ओ-ग़म के अँधेरे तू जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
सितारों की छैया में मीठी-मीठी बातें
फ़साना बनेंगी हमारी मुलाकातें
सितारों की छैया में मीठी-मीठी बातें
फ़साना बनेंगी हमारी मुलाकातें
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा-रे
रंज-ओ-ग़म के अँधेरे तू जा
तेरा-मेरा साथ क्या
तेरा-मेरा साथ क्या रे
तू मेरे दिल की दुनिया से जा
जा-जा-जा-रे, जा-रे-जा