Album Name | Narsingh Avatar |
Artist | Vasant Desai |
Track Name | Charan Tumhare Phool Hamare |
Music | Vasant Desai |
Label | Saregama |
Release Year | 1949 |
Duration | 03:05 |
Release Date | 1949-01-01 |
Charan Tumhare Phool Hamare Lyrics
चरण तुम्हारे, फूल हमारे
चरण तुम्हारे, फूल हमारे
हम बालक, तुम पालनहारे
फूल हमारे
सुखी ना जन ज्योत प्रभु को भूले
प्रभु को भूले
सूरज बिन जो कमल ना फुले
प्राण बिना तन माटी का अंग
रहते प्राण तुम्हारे सहारे
फूल हमारे
चरण तुम्हारे, फूल हमारे
फूल-फूल बनते जीवन में
नारायण बसते जब मन में
ज्योति उजाले होती है
जब आते दुख के दिन अँधियारे
फूल हमारे
घट-घट वादी प्रेम प्रकाशी
प्रेम प्रकाशी
अजर, अमर प्रभु जी तुम अविनाशी
नाम तुम्हारा रहे अधर पर
पल छिन निशिदिन सांज पसारे
फूल हमारे
चरण तुम्हारे…